प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय हनुमान जयंती उत्सव मंगलवार से शुरू हो गया है। महंत बलबीर गिरि के सानिध्य में दक्षिण भारत के 11 ब्राह्मणों सहित 51 पंडितों ने वैदिक विधि-विधान से हवन संपन्न कराया।
उत्सव के पहले दिन गणपति स्थापना के बाद अथर्वशीर्ष हवन और शुद्धि राक्षोघ्न हवन किया गया। इसमें 1100 लड्डुओं की आहुति दी गई। इसके बाद महाआरती हुई, जिससे भक्तों के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
हनुमान जयंती से एक दिन पहले प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगिंदर सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उत्सव के तहत मंगलवार को राम तारक मंत्र हवन, बुधवार को महासुदर्शन हवन, गुरुवार को दक्षिणामूर्ति व वास्तु हवन, शुक्रवार को कलश स्थापना व अधिवास हवन होगा। शनिवार को कलातत्व हवन और महाभिषेक के बाद महाआरती के साथ मुख्य आयोजन संपन्न होगा। इसके बाद बाघंबरी गद्दी में विजयदुर्गा पूजा की जाएगी। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और गुब्बारों से सजाया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे, निशान चढ़ाए और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया।