मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 224 शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा, एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव और प्रभारी तहसीलदार मेजा जमुना प्रसाद वर्मा ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। फरियादियों ने मुख्य रूप से भूमि विवाद, राजस्व, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली, पानी और सड़क से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत कीं।
अधिकारियों ने मौके पर ही संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाकर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा ने बार-बार आ रही शिकायतों को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, बीडीओ अमित सिंह, आपूर्ति निरीक्षक आरके तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।