प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को बंजर, खलिहान, नवीन परती,चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में कार्यवाही करते हुए कुल 10 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील सोरांव के ग्राम उमरिया बादल उर्फ गैंडा में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील कोरांव के ग्राम कोसफरा कला व उल्दा में चकमार्ग की भूमि, बिरहा व घेघसाही में नाली की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील मेजा के ग्राम दुधरा में नवीन परती की भूमि तथा ग्राम ककराही में पहीड खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुर के ग्राम नूरपुर में चकमार्ग, ग्राम बटवंषी उर्फ पूरे विहारी में तालाब खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील सदर के ग्राम करेंदहा उपरहार में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देषित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
