मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार 09.10.2025 को मेजा ऊर्जा निगम (प्रा.) लिमिटेड ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी पहल के रूप में परियोजना के आसपास स्थित 7 ग्राम सभाओं से चयनित 80 युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस), भोपाल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत चयनित युवाओं को उद्योगों की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रोजगारोन्मुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हाई प्रेशर वेल्डिंग तकनीशियन, सोलर पीवी इंस्टॉलर तकनीशियन, सीएनसी मशीन ऑपरेटर, तथा सहायक फैशन डिजाइनर जैसे कौशल आधारित पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीकी दक्षताओं से सुसज्जित कर स्वरोजगार एवं औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर अवसरों के लिए तैयार करना है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि “मेजा ऊर्जा निगम स्थानीय युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्रिस्प के साथ यह साझेदारी न केवल युवाओं को तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाएगी, बल्कि उनके करियर को एक नई दिशा प्रदान करेगी।”
यह हस्ताक्षर समारोह मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें निगम की ओर से श्री विवेक चंद्रा, अपर महाप्रबंधक (मा.स.), श्री अजय सिंह, उप महाप्रबंधक (मा.स.), तथा क्रिस्प की ओर से श्री पंकज तिवारी, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव उपस्थित रहे।