मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्व. मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि समारोह 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को मेजा के अमिलहवा गेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता की स्मृति में रखा गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल होंगे, जबकि पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में क्षेत्र के कई बड़े नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
श्रद्धांजलि समारोह में मशहूर गायिका रजनीगंधा और गायक उपेन्द्र लाल यादव भी अपनी प्रस्तुति देंगे। वे अपने सुरों से नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक श्याम कृष्ण सिंह उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में पहुंचकर नेता जी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।