प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के बहरिया थाना क्षेत्र के धमौर गांव में प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी का गेट गिरने से छह साल के बच्चे की दबकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बच्चा गेट पकड़कर खेल रहा था। उसी समय एक गेट बच्चे के ऊपर गिर गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चकिया धमौर निवासी मनोज कुमार पाल ने बुधवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे वह प्राथमिक विद्यालय धमौर के तरफ शौच के लिए गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के सचिव और प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है। साथ में उसका छह वर्षीय बेटा ईशू पाल भी था। नित्य कार्य से निवृत्त होने के बाद वह प्राथमिक विद्यालय के पास लगे हैंडपंप पर हाथ धुल रहा था। इसी बीच उसका बेटा ईशू पाल (6) प्राथमिक विद्यालय धमौर का गेट पकड़कर खेल रहा था। तभी विशाल गेट का एक हिस्सा टूटकर बेटे के ऊपर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ऊधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।