मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगढ़ चौराहे पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कार्यकर्ताओं से रुबरु हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया। प्रदेश अध्यक्ष को देखकर कार्यकर्ता भी उत्साहित हो गए। बता दें कि शुक्रवार को मेजा विधानसभा क्षेत्र के अमिलहवा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत करने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल वहां से हनुमान गढ़ चौराहा पहुंचे, वहां उन्होंने क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर सिंह यादव से मिले। पार्टी कार्यालय के अध्यक्ष कुंवर सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया। कुंवर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी दरियादिली दिखाई और छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले पार्टी के हितों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर हनुमानगढ़ चौराहे पर समाजवादी पार्टी का क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय के अध्यक्ष कुंवर सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बैठने एवं पार्टी को मजबूत करने की दृष्टि से कार्यालय बनाया गया है। विधायक संदीप सिंह पटेल ने उक्त कार्यालय का उद्घाटन किया था। विधायक संदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर रंगबहादुर यादव, दुर्गेश यादव बच्चन, दया शंकर यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।