प्रयागराज (राजेश सिंह)। शिवकुटी के मेहंदौरी चौकी के पास रविवार देर रात पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़ हो गई। हड़कंप तब मच गया जब बाइक सवार दो स्नेचरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने हमला किया, जिसके बाद हुई जवाबी फायरिंग में अबू हुजैफा (निवासी टिकरी, नवाबगंज) पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया, जबकि उसका साथी गुफरान अहमद (निवासी चफरी) बाइक लेकर फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है।
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो चेन स्नेचर रिवर फ्रंट रोड से तेलियरगंज होते हुए नवाबगंज थाने वाले हैं। इस पर एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने मेहंदौरी चौकी के पास घेराबंदी की। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए। रोकने की कोशिश पर दोनों ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पीछे बैठे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। जबकि उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम अबू हुजैफा और मौके से फरार हो जाने वाले अपने साथी का नाम गुफरान बताया।
पुलिस अफसरों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में हुजैफा ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले कलश चौराहे पर महिला की चेन छीनी गई थी, उस वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था। दोनों पर पहले से लूट और छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी सिटी बोले, फरार साथी की तलाश जारी डीसीपी सिटी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जख्मी हुआ है। उसका साथी फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
मौके से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और पीली धातु की चेन बरामद की है। फरार आरोपी गुफरान की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।