मीरजापुर (रविन्द्र जायसवाल)। मीरजापुर पुलिस ने शारदीय नवरात्र-2025 के दौरान "मिशन शक्ति" अभियान फेज-5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियो टीम और पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, मंदिरों, स्कूल-कॉलेज, रेलवे स्टेशन और गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।इस अभियान में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट से बचाव के उपाय बताए गए। बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में समझाया गया और हेल्पलाइन नंबरों (1930, 1090, 181, 112) की जानकारी दी गई। पुलिस ने अभियान के तहत 38 स्थानों पर जन चौपाल आयोजित कीं, दो अभियोग दर्ज किए और दो शोहदों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
