मीरजापुर (रविन्द्र जायसवाल)। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मीरजापुर पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित पुलिस व पीएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। शहीदों की आत्मिक शांति के लिए गारद द्वारा सलामी दी गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया।प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस में उन वीर पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस अवसर पर सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, सभी क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस व पीएसी कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन शहीदों के बलिदान को सम्मान देने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक है।
