प्रयागराज (राजेश सिंह)। दीपावली पर्व से पूर्व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नैनी क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आपसी एकता और सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दीप वितरित किए और नारा दियाकृ “अखंड भारत -एकता में ही शक्ति है।”
मंच के कार्यकर्ता फरीद साबरी ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदायों की पूजा-पद्धतियां भले अलग हों। लेकिन राष्ट्रहित और अखंडता दोनों का उद्देश्य समान है। उन्होंने कहा, “भारत में रहने वाला हर व्यक्ति सबसे पहले भारतीय है, इसलिए सभी को एक-दूसरे के धर्म और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि आपसी भाईचारा ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। यदि सभी समुदाय एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर प्रेम और सौहार्द का परिचय दें, तो आने वाली पीढ़ियां एक मजबूत व अखंड भारत का निर्माण कर सकेंगी।
कार्यक्रम में रूबी अंसारी, अजमत अली, मोहम्मद मामून, शाहनवाज सहित अनेक समाजसेवी एवं मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे।