भाई ने दूसरे धर्म की लड़की से की है शादी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। धर्म परिवर्तन को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैंट थाना क्षेत्र निवासी रितिका कुशवाहा ने अपने सगे भाई राहुल कुशवाहा और उसकी पत्नी रूबिया पर जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर एसीपी के आदेश पर कैंट थाने में आरोपी भाई-भाभी पर केस दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, राजापुर निवासी रितिका कुशवाहा ने बताया कि उसका बड़ा भाई राहुल कुशवाहा जौनपुर निवासी रूबिया नामक महिला से विवाह किया है। कुछ समय से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उनके साथ रह रहा है। रितिका का आरोप है कि राहुल और रूबिया दोनों मिलकर पूरे परिवार को जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। घर में स्थित मंदिर को हटाकर वहां मुस्लिम धर्म की तस्वीरें रखी गईं और नमाज पढ़ने के लिए कहा जाने लगा। आरोप यह भी है कि जब उसने और उसकी मां ने विरोध किया तो राहुल और रूबिया ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। रितिका ने बताया कि वह, उसकी बूढ़ी मां और छोटा भाई कुनाल भयभीत हैं, क्योंकि राहुल पर पहले से हत्या, लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्रीय चौकी में मामले की शिकायत के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद वह इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइंस एसीपी कृतिका शुक्ला से की। इसके बाद उनके आदेश पर कैंट थाने में आरोपी भाई व भाभी पर केस दर्ज किया गया। पीड़िता ने इस मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एसीपी सिविल लाइंस कृतिका शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जांच में तथ्य सत्य पाए जाने पर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।