Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

अब सीएचसी पर भी होंगी 97 तरह की पैथालॉजी जांच

sv news


प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में मरीजों को नहीं आना होगा शहर, 11 सीएचसी पर शुरू हुई यह व्यवस्था

प्रयागराज (राजेश सिंह)।  प्रयागराज प्रयागराज के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को पैथालॉजी की बेहतर सुविधा मिलेगी। जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब जनपद के सभी सीएचसी पर कुल 97 तरह की जांच मरीजों की जा सकेंगी। इसके लिए केंद्रों पर अत्याधुनिक मशीनें आदि मुहैया कराई जा चुकी है।

sv news

POCT के रीजनल मैनेजर उपेंद्र सिंह ने बताया, कि जनपद में कुल 24 सीएचसी हैं जिसमें से 11 सीएचसी पर यह जांच की सुविधा शुरू हो गई है, यहां पैथालॉजी लैब पूरी तरह से हाइटेक मोड में तैयार हैं।

अभी तक ग्रामीण इलाकों के मरीजों को महत्वूपर्ण जांच कराने के लिए प्राइवेट पैथालाजी सेंटरों का चक्कर लगाना पड़ता था या शहर के बड़े अस्पतालों में आना होता था लेकिन अब उन्हें अपने नजदीकी सीएचसी पर ही यह सुविधांए मिल सकेंगी।

सीएमओ आफिस में इस संबंध में संबंधित लैब टेक्निशियन आदि को ट्रेनिंग दी गई है। CMO डॉ. एके तिवारी ने कहा, इस व्यवस्था से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को काफी सहूलियत होगी।

टोटल आरबीसी काउंट, स्नोफिल काउंट, प्लेटलेट काउंट, ईएसआर, ब्लीडिंग टाइमिंग एंड क्लाटिंग टाइमिंग, पैक्ड सेल वैल्यूम, थैलेसीमिया, यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट, यूरिन माइक्रोस्कोपी, सीरम एसटी, सीरएम एलटी, सीरम टोटल प्रोटीन, सीरम क्रिटनिन, सीरम यूरिक एसिड, सीरम सोडियम, सीरम कैल्शियम आदि जांचें अब सीएचसी पर ही होंगी।

पैथालॉजी को भी डिजिटल और हाइटेक बनाया जा रहा है। मरीजों को जांच के बाद पैथालॉजी रिपोर्ट लेने के सीएचसी पर नहीं जाना होगा। मरीजों को ब्लड सैंपल देने के साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पैथालॉजी की रिपोर्ट मरीज तक आसानी से पहुंच जाएगी।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad