प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना हो गई। एक परिवार का चिराग बुझ गया और खुशियां मातम में बदल गई। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे तालाब में स्नान करते समय डूबने से कक्षा चार की छात्र की जान चली गई। सूचना पर खीरी पुलिस पहुंची लेकिन स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के कोलसरा निवासी 10 वर्षीय सुशील पुत्र स्व. इंद्रजीत कोल प्राथमिक विद्यालय कोलसरा में कक्षा चार का छात्र था। उसके दो भाई व तीन बहनें हैं। भाइयों में छोटा था। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। माता-पिता की नौ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।
सुशील अपनी पैदाइश से ननिहाल बाबू लाल कोल के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। बहनों की शादी भी नाना ने ही किया था। बड़ा भाई देवेंद्र भी यहां पर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है। बताया जाता है कि कोलसरा निवासी बाबू लाल कोल मजदूरी कर अपना और स्वजन का पालन-पोषण करते थे। उनकी और पत्नी की मौत के बाद बच्चे यहीं रह रहे थे।
बताया जाता है कि रविवार दोपहर सुशील अपनी मौसी की लड़की खुशी के साथ स्नान करने तालाब की ओर गया था। नहर में कूदने से नीचे झाल में वह फंस गया। खुशी ने काफी देर तक उसकी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला तो स्वजन को सूचना दी।
ग्रामीणों संग परिवार के लोग वहां पहुंचे और मशक्कत के बाद सुशील पानी से बाहर निकाला। इसके बाद निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी तीन बहनें रेखा, आंचल, अंगूरा और नानी रेशमा देवी सहित रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है। खीरी थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि स्वजन ने लिखित देकर कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया था।
