प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की त्वरित कार्रवाई से प्रयागराज जंक्शन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार की रात लगभग 11रू10 बजे एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता और तत्परता से उसकी जान बच गई। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 12403 लालगढ़ एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हो चुकी थी। इसी दौरान एक महिला यात्री ट्रेन के स्लीपर कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। ट्रेन के चलने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फिसल गई।
महिला कुछ ही सेकेंड में ट्रेन के नीचे आने वाली थी, तभी वहां तैनात आरपीएफ के एएसआई विजय कुमार और उनकी टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए दौड़कर महिला को पकड़ लिया और सुरक्षित रूप से खींचकर कोच के अंदर कर दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित मीणा ने बताया कि यह घटना ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता और मानवता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अगर जवानों ने तत्परता न दिखाई होती, तो महिला की जान जा सकती थी। घटना के बाद महिला कुछ देर तक सदमे में रही, लेकिन बाद में उसे पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। आरपीएफ टीम ने उसे शांत कराया और आवश्यक मदद दी।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रेलवे सुरक्षा बल न केवल रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए भी लगातार सजग रहता है। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जवानों की बहादुरी साफ नजर आती है।
आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन के चलने के दौरान कभी भी चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें। थोड़ी सी असावधानी से जान पर बन सकती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
