सैयद असद कासिम अंडर-16 क्रिकेट कप में वाराणसी को 8 विकेट से हराया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। दौलत हुसैन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ी जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए मुकाबले में कॉलेज की टीम ने हरिनाथ सिंह क्लब, वाराणसी को आठ विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए। इस जीत के साथ टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है।
दौलत हुसैन मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हरिनाथ सिंह क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालांकि, उनका फैसला गलत साबित हुआ। दौलत हुसैन इंटर कॉलेज के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही वाराणसी की टीम पर दबाव बना दिया। पूरी टीम 25.3 ओवर में मात्र 84 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से हार्दिक नारायण तिवारी ने 23 रन, शिवांश सोमवंशी ने 19 रन और आशीष पाल ने 15 रन का योगदान दिया।
दूसरी ओर, दौलत हुसैन के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अभय राज यादव ने 3 विकेट मात्र 16 रन देकर झटके, जबकि मोहम्मद अनस ने 3 विकेट 18 रन पर और मोहम्मद हमदान ने 3 विकेट 30 रन पर हासिल किए। इसके अलावा अभय गौतम ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दौलत हुसैन इंटर कॉलेज की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। केवल 12.1 ओवर में टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। सूरज चौहान ने नाबाद 36 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अब्दुल्ला हस्सान ने 18 रन जोड़े। विपक्षी टीम के यश पटेल ने 2 विकेट लिए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद अनस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर एस.एम.आर. नकवी द्वारा प्रदान किया गया। मैच में मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद नबी ने अंपायरिंग की, जबकि खुर्शीद अहमद और मोहम्मद सैफ स्कोरर रहे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
