Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में लेखपालों पर डीएम की कार्रवाई: कार्यों में लापरवाही बरतने पर मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न तहसीलों के लेखपालों के खिलाफ कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। सोरांव, हंडिया, मेजा और कोरांव तहसीलों में लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टियां दी गईं, जबकि सोरांव के एक लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। इसके अतिरिक्त, कोरांव में खंड शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। उपजिलाधिकारी सोरांव ने लेखपाल इंद्रजीत पटेल (क्षेत्र पूरबनारा) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की। उन पर कार्यों में लापरवाही, ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा कराने, पुरानी आख्याओं की अनदेखी करने, गंगा एक्सप्रेस-वे की फाइलों में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का समय पर पालन न करने का आरोप है। तहसील हंडिया में, उपजिलाधिकारी ने लेखपाल अनिल कुमार पासवान (क्षेत्र उपरदहा) को ग्राम उपरदहा स्थित चकमार्ग का सीमांकन निर्देशों के बावजूद न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इसी तरह, तहसील मेजा में लेखपाल अरविंद कुमार सिंह को तहसील दिवस और आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई। उपजिलाधिकारी कोरांव ने लेखपाल विश्वनाथ (क्षेत्र इटवां खुर्द) को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी। उन्होंने प्रार्थी लवराज सिंह के आईजीआरएस पोर्टल पर प्रस्तुत प्रार्थना पत्र का निस्तारण बिना मौके पर जाए ही कर दिया था, जिसे राजकीय कार्य के प्रति उदासीनता माना गया। उन्हें भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी गई है। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान, सुबह 10:20 बजे उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी कोरांव अनुपस्थित पाए गए। उनके कार्यालय से सहायक अध्यापक गणेश शंकर तिवारी ने बताया कि हस्ताक्षर उनके द्वारा किए गए थे। खंड शिक्षा अधिकारी 10:47 बजे मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए, जिसे आपत्तिजनक माना गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad