प्रयागराज (राजेश सिंह)। रोडवेज संविदा बस चालक हत्याकांड में यूपी एसटीएफ (उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स) ने 50-50 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को बुधवार को चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों इरफान अहमद और मो.हुसैन पूरामुफ्ती के मरियाडीह के रहने वाले हैं। 21 अक्तूबर को मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप पर रोडवेज संविदा बस चालक रावेंद्र कुमार पासी उर्फ मुन्नू (40) की ईंट-पत्थर से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अली अहमद और उसके साथी कामरान को मुठभेड़ में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार चल रहे इरफान अहमद और मो.हुसैन की गिरफ्तारी मानिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने से बुधवार शाम 5:05 बजे की गई।
यह कार्रवाई एसटीएफ के एएसपी दिनेश कुमार सिंह के निगरानी में उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गई। उन्हें सूचना मिली थी कि धूमनगंज में हत्या के मुकदमे में वांछित दोनों इनामी आरोपी चित्रकूट में हैं। टीम के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों संग मिल रावेंद्र कुमार पासी की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों का कहना है उनका रावेंद्र विवाद चल रहा था। घटना के बाद मृतक के भाई नरेंद्र कुमार उर्फ राजन पासी ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था तो दोनों पर इनाम घोषित किया गया था।
दोनों आरोपियों को धूमनगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हत्याकांड में पहले ही पुलिस मुख्य आरोपी अली अहमद और उसके साथी कामरान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है। अभी हसैनन, उसका भाई नुरैन और कैफे समेत अन्य अज्ञात आरोपी फरार हैं। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि नामजद में से चार को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास 14 अक्तूबर को गालीगलाैज व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के विवाद में पत्थरबाजी कर रोडवेज चालक रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू (40) की हत्या कर दी गई थी। हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे डीसीपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया था। बाज में लापरवाही बरतने के आरोप में धूमनगंज के थाना प्रभारी अमरनाथ राय और टीपी नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार चौबे को निलंबित कर दिया गया है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के गांव नीमसराय निवासी अनुसूचित जाति के रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू रोडवेज में संविदा पर ड्राइवर थे। भाई नरेंद्र कुमार उर्फ राजन पासी ने तहरीर में बताया कि 14 अक्तूबर दोपहर 1:15 बजे रावेंद्र मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप पर बस में तेल भरवाने गए थे। आरोप लगाया कि वहां घात लगाकर बैठे हसनैन उसके भाई नुरैन, अली, कामरान, इरफान, हुसैन, कैफ समेत अन्य अज्ञात युवकों ने रावेंद्र से गालीगलौज शुरू कर दी। जातिसूचक शब्द कहकर उनके सिर पर पत्थर मार दिया और बोले कि इसे मार डालो। इसके बाद सभी ने मिलकर पत्थर बरसाए और भाई की हत्या कर दी थी।
घटना में शामिल पांच आरोपियों के ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। हत्या के आरोप में जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है उसमें हसनैन अहमद, नुरैन अहमद, इरफान, हुसैन, कैफ शामिल है। इसमें हसनैन और नुरैन सगे भाई हैं। अली अहमद और कामरान को पुलिस ने दो दिन पहले मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि इरफान और हुसैन को पुलिस ने बृहस्पतिवार को चित्रकूट से गिरफ्तार किया है।
