मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। एसडीओ (सब-डिविजनल ऑफिसर) सुरजीत कुमार बुधवार को मेजाखास में बिजली चेकिंग और बिल जमा कराने के लिए निकले। एसडीओ ने बिजली के मीटरों की जांच किया और उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए कहा। 
बता दें कि मेजाखास बाजार में विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कई बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया और बकाए की वसूली की गई। एसडीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। बिजली विभाग की टीम देख बाजार में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विच्छेद किया गया है। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील किया गया है कि अपना बकाया समय से अदा कर विभाग की कार्रवाई से बचें। इस दौरान लाइन मैन सुनील कुमार, हरजीत कुमार, नीरज कुमार सहित बिजली कर्मी मौजूद रहे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
