Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रेमी संग जा रही छात्रा को डंपर ने कुचला, मातम

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज हादसा सामने आया। यहां 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ बाइक से सिविल लाइंस जा रही थी। रास्ते में लोक सेवा आयोग चौराहे के पास वह डंपर की चपेट में आ गई। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उसका प्रेमी और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतका रितिका 12वीं की छात्रा थी। वह गोविंदपुर इलाके की रहने वाली थी।

सीसीटीवी देखने के बाद परिवार ने आरोप वापस लिया

हादसे में जान गंवाने वाली रितिका के घरवालों ने छात्रा के प्रेमी प्रियम और उसके दोस्त तौफीक पर पहले गंभीर आरोप लगाए। बाद में सीसीटीवी देखने के बाद अपने आरोप को वापस ले लिया। परिजनों का शक था कि दोनों ने दुष्कर्म किया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे डंफर के नीचे फेंककर हत्या कर दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच जारी है।

प्रेमी ने अस्पताल में बताया, उसके पापा ने ही फोन कर बुलाया था

एसआरएन अस्पताल में भर्ती प्रेमी प्रियम ने बताया कि शुक्रवार शाम रितिका के पिता ने ही फोन कर उसे बुलाया था। उन्होंने कहा कि वह गोविंदपुर वाले घर से रितिका को लेकर फाफामऊ वाले घर आ जाए और खाना खाकर लौट जाए। प्रियम ने बताया कि खाना खाने के बाद वह रितिका को उसके घर छोड़ने जा रहा था। इसी बीच उसके दोस्त तौफीक का फोन आया। तौफीक ने बताया कि उसे तुरंत सिविल लाइंस किसी रिश्तेदार को पैसे देने हैं। इसके बाद वह तेलियरगंज पेट्रोल पंप पहुंचा और रितिका से कहा कि वह घर चली जाए, लेकिन वह साथ चलने पर अड़ गई। प्रियम के मुताबिक, तीनों बाइक से सिविल लाइंस जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ। उसने बताया किया कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और रितिका डंपर के नीचे आ गई।

पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज़

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच टीम सीसीटीवी फुटेज, बाइक की स्थिति और वाहन के निशानों की जांच कर रही है। एसीपी राजीव कुमार यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। फिलहाल यह मामला एक्सीडेंट का लगता है, लेकिन परिवार के आरोपों को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।”

पीड़िता के दो घर गोविंदपुर और फाफामऊ में

रितिका के परिवार के मुताबिक, उनके दो घर हैं। इनमें से एक गोविंदपुर में और दूसरा फाफामऊ में है। रितिका हाल में गोविंदपुर वाले घर में रह रही थी। इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी। घटना वाली रात वह फाफामऊ से लौट रही थी। घटना के बाद से उसके घर में मातम पसरा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad