Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तबादला एक्सप्रेसः 21 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले गए, कई को नई चौकियों की जिम्मेदारी, चार दरोगा थानों में भेजे गए

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, पुलिस कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से अफसरों ने बड़ा फेरबदल किया है। शहर की कुल 21 पुलिस चौकियों के प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। नए आदेश के तहत कई उपनिरीक्षकों को चौकियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ को प्रभारी पद से हटाकर थानों में भेजा गया है। संबंधित को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

तबादलों की प्रमुख सूची इस प्रकार है-

1. लाल भरत यादव - नगर जोन से चौकी प्रभारी मेहंदौरी, शिवकुटी ।

2. अभिषेक राय - नगर जोन से चौकी प्रभारी दरियाबाद, अतरसुइया।

3. कृष्ण मोहन पासवान - नगर जोन से चौकी प्रभारी लूकरगंज, खुल्दाबाद।

4. सचिन देव वर्मा - थाना दारागंज से चौकी प्रभारी राजरूपपुर, धूमनगंज।

5. राहुल कुमार सिंह - थाना शिवकुटी से चौकी प्रभारी मालवीय नगर, मुट्ठीगंज।

6. हंसराज सिंह - नगर जोन से चौकी प्रभारी सल्लाहपुर, पुरामुफ्ती।

7. गंगाराम सोनकर - थाना संगम पर्यटन से चौकी प्रभारी पीपलगांव, एयरपोर्ट।

8. दिनेश चन्द्र यादव - थाना कैंट से चौकी प्रभारी नारायणी आश्रम, शिवकुटी।

9. राम कुमार पाण्डेय - थाना शिवकुटी से चौकी प्रभारी सब्जी मंडी, खुल्दाबाद।

10. मनोज कुमार दीक्षित - नगर जोन से चौकी प्रभारी लोक सेवा आयोग, सिविल लाइन्स।

11. उदय चन्द्र तिवारी - चौकी प्रभारी हटिया, मुट्ठीगंज से चौकी प्रभारी गोविंदपुर, शिवकुटी।

12. कृष्ण मुरारी चौरसिया - चौकी प्रभारी लोक सेवा आयोग, सिविल लाइन्स से चौकी प्रभारी नाका, कैंट।

13. जन्मेजय कुमार - चौकी प्रभारी सब्जी मंडी, खुल्दाबाद से चौकी प्रभारी चमनगंज, झूंसी।

14. सूर्यकांत सिंह - चौकी प्रभारी नई बस्ती, कीडगंज से चौकी प्रभारी हटिया, मुट्ठीगंज।

15. भूपेन्द्र यादव - नगर जोन से चौकी प्रभारी नई बस्ती, कीडगंज।

16. अवधेश कुमार यादव - नगर जोन से चौकी प्रभारी स्टेशन रोड, शाहगंज।

17. सूरज प्रकाश सिंह - नगर जोन से चौकी प्रभारी रावतपुर, एयरपोर्ट।

18. शैलेन्द्र यादव - चौकी प्रभारी राजरूपपुर, धूमनगंज से हटाकर थाना सिविल लाइन्स भेजे गए।

19. वंदना यादव - चौकी प्रभारी स्टेशन रोड, शाहगंज से थाना पुरामुफ्ती ।

20. बनवारी लाल - चौकी प्रभारी लूकरगंज, खुल्दाबाद से थाना शिवकुटी।

21. रामेन्द्र यादव - चौकी प्रभारी दरियाबाद, अतरसुइया से थाना कर्नलगंज भेजे गए।

22. विकास सिंह - थाना एयरपोर्ट से थाना झूंसी।

23. आकृति पाण्डेय - महिला थाना से थाना धूमनगंज ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad