समाधान दिवस में 245 प्रकरणों की हुई सुनवाई, 9 का मौके पर निस्तारण
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए सख्त निर्देश
करछना,प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील करछना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 245 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत 5 महिलाओं की गोदभराई, 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया। साथ ही 12 महिलाओं को घरौनी, 10 महिलाओं को खतौनी और 3 महिलाओं को मत्स्य आवंटन का प्रमाणपत्र वितरित किया।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आए वरासत, अवैध कब्जा और अन्य जनशिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 6 लेखपालों को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर चेतावनी भी जारी की।
समाधान दिवस पर राजस्व विभाग से 184, विकास विभाग से 16, पुलिस विभाग से 31, विद्युत विभाग से 6 और अन्य विभागों से 8 शिकायतें दर्ज की गईं। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और शिकायतकर्ता की संतुष्टि तक इसे गंभीरता से लिया जाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करछना भारती मीणा, जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा, जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी,करछना थाना प्रभारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।