Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जिलाधिकारी ने एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को विकास भवन स्थित सरस हाल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म वित एवं वित्तीय समावेशन विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह के द्वारा वर्ष 2024-25 में सी०सी०एल० का लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए सभी शाखा प्रबंधकों एवं एन०आर०एल०एम० स्टाप की प्रशंसा की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने बाले जिला मिशन प्रबंधक, बैंक शाखा प्रबंधक, ब्लाक मिशन प्रबंधक, बैंक सखी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त (स्वतः रोजगार) अशोक कुमार गुप्ता द्वारा जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों की महिला सदस्यों के आजीविका संवर्धन हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में किये गये वित्तीय सहयोग की सराहना करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में भी सहयोग की अपेक्षा की गयी। साथ ही उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में विभाग का एन०पी०ए० एक प्रतिशत से भी कम है जिसे शून्य करने हेतु बैंकों से सहयोग चाहा गया है।

इस कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2025-26 का रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा जारी मास्टर सर्कुलर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी तथा उसके आधार पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं बैंक शाखा प्रबंधक को आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन जितेन्द्र यादव एवं ओम प्रकाश खोखर द्वारा कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया।

कार्यशाला में डी०डी०एम० (नाबार्ड) अनिल, अग्रणी जिला मिशन प्रबंधक (बैंक ऑफ बड़ौदा) मणी प्रकाश मिश्र, क्षेत्रीय प्रबंधक (उ०प्र०ग्रा०बैंक) संतोष पाण्डेय, जिला मिशन प्रबंधक (एन०आर०एल०एम०) विजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad