Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एसओजी-पुलिस टीम ने किया चार गौ-तस्कर गिरफ्तार

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर एसओजी/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व थाना कोरांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 271/25 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11घ पशु क्रूरता अधिनियम, 325 बीएनएस तथा 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित 04 वांछित अभियुक्त 1. अकील पुत्र सकील निवासी चमरौवा थाना शहजादनगर जनपद रामपुर उ0प्र0 2. अरफाज पुत्र नवाब हुसैन निवासी चमरौवा थाना शहजादनगर जनपद रामपुर उ0प्र0 3. इस्माइल पुत्र इंताफ अली निवासी साहिदाबाद थाना केमरी जनपद रामपुर उ0प्र0 4. वसीम पुत्र बसीर नि0 कुरैना थाना शहजादनगर जनपद रामपुर उ0प्र0 कोे मुखबिर की सूचना पर कोहड़ार-कोरांव मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से गोवंश की तस्करी में प्रयुक्त 01 चार पहिया वाहन स्वीफ्ट कार तथा उसी कार की डिग्गी से 12 सूत व नायलान की रस्सी, विभिन्न रंग के कपड़ों की बनी 05 रस्सी, प्लास्टीक की 07 रस्सी तथा 02 चाकू बरामद किया गया।  नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्तों उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग परिवार का पालने करने के लिए गो-तस्करी का धन्धा करते हैं और इसमें अच्छा पैसा कमाते हैं । पूछा गया कि गोवंश कहां से लोड करते हो तो बताया कि जंगलनुमा स्थान है पता नहीं जानते है ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-प्र0नि0 राकेश कुमार वर्मा, उ0नि0 गुलाब सिंह ,उ0नि0 दीपक राजपूत उ0नि0 आशीष कुमार यादव,  उ0नि0 अश्वनी यादव, हे0का0 चन्द्रकान्त सिंह सेंगर, का0 धीरज कुमार पटेल, का0 विजय बहादुर ौहान,

एसओजी यमुनानगर जोन टीम-उ0नि0 नवीन कुमार सिंह (प्रभारी), हे0का0 संजय सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 रंजीत यादव, का0 जसवीर सिंह, का0 सिद्धेश्वर पाण्डेय,का0 लकी यादव, का0 अजय सिंह,का0 शशिकान्त यादव, का0 मनोज कुमार, सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन टीम-उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव (प्रभारी), का0 अजय सिंह,का0 रवि यादव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad