प्रयागराज (राजेश सिंह)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई की ओर से बुधवार की शाम दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र संघ भवन (यूनियन हाल) के प्रांगण के बगल स्थित वीर सावरकर प्वाइंट पर किया गया।
कार्यकर्ताओं ने दीए जलाए और आकर्षक तरीके से सजाए। इसमें ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे से पूरा कैंपस गूंज उठा। यहां छात्राएं भी शामिल हुईं जिन्होंने ‘आज की नारी कैसी हो, झांसी की रानी जैसी हो’ के नारे लगाए।
इसके पूर्व हर वर्ष की तरह एबीवीपी इकाई ने सुबह वीर सावरकर प्वाइंट पर सफ़ाई कार्यक्रम चलाया जिसमें संगठन से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं ने श्रम दान भी किया।
इस दौरान मुख्य रूप से कार्तिेकेय पति त्रिपाठी, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हिमांशु, इकाई मंत्री अनुराग मिश्र, इकाई मंत्री काव्यांशी समेत अन्य मौजूद रहे।