प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार स्थित मेजा विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कोंहड़ार प्रथम के बिजली बोर्ड में उतरे करंट की चपेट में आने से दो छात्र झुलस गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने झुलसे छात्रों का इलाज कराया। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय की ओर से छात्रों का इलाज नहीं कराया गया।
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय कोंहड़ार प्रथम में बिजली बोर्ड में उतरे करंट की चपेट में आने से असद (9) झुलस गया। बताया जाता है कि एक शिक्षक ने पंखे को बंद करने के लिए असद से कहा तो वह पंखे के स्वीच को ऑफ करने लगा कि करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए पांचवीं का छात्र विकास सोनकर पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया।
अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षकों ने झुलसे बच्चों का इलाज नहीं कराया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह ने बताया कि इसके पहले कभी बिजली बोर्ड में करंट उतरने की जानकारी नहीं थी। करंट से छात्र चपेट में आए हैं। इसकी जानकारी मिली है। बिजली के बोर्ड की खामी को दूर कराया जाएगा।
