Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

माध्यमिक शिक्षा परिषद में 282 कनिष्ठ सहायकों होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में कनिष्ठ सहायकों की कमी दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में कुल सृजित 415 पदों में से 133 ही भरे हुए हैं। इसके विपरीत 282 पद रिक्त हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।

105 पदों के पर आवेदन ले चुका है बोर्ड

न्च् ठवंतक श्रवइे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के पहले चरण में मिले 105 पदों के अधियाचन के सापेक्ष विज्ञापन जारी कर आवेदन ले चुका है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से 177 नए पदों का अधियाचन अलग से भेजा गया है, जिस पर विज्ञापन जारी होना शेष है।

दो तिहाई से ज्यादा पद रिक्त

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज के अलावा मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित हैं। मुख्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों को मिलाकर सृजित के सापेक्ष लगभग एक तिहाई पद पर ही कनिष्ठ सहायक कार्यरत हैं। दो तिहाई से ज्यादा पद रिक्त हैं। इस कमी को दूर करने के लिए 105 पदों के सापेक्ष लिए गए आवेदन के क्रम में परीक्षा कराकर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने की प्रक्रिया जल्द आयोग पूर्ण कराएगा।

भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा

न्च् ठवंतक श्रवइे इसके अलावा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, परिषद से भेजे गए शेष पदों के अधियाचन के क्रम में विज्ञापन जारी कर आवेदन लेकर भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। इस पद पर करीब पांच वर्ष से अधिक समय से भर्ती नहीं किए जाने से ज्यादातर पद रिक्त हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad