प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनागर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर बुधवार शाम को खाटू श्याम रेस्टोरेंट के सामने एक चलती कार अचानक आग लग गई। कार में सवार परिवार ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, जबकि कुछ ही पलों में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार, प्रवेश सोनी बवंधर थाना बारा निवासी अपने परिजनों के साथ परानू बाबा, बरगढ़ से लौट रहे थे। कार में चार लोग सवार थे, जैसे ही वे कपारी क्षेत्र के पास पहुंचे, गाड़ी के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही क्षणों में इंजन में आग भड़क उठी, और देखते ही देखते लपटें पूरी गाड़ी में फैल गईं।
कार में सवार लोगों ने तुरंत दरवाजे खोलकर बाहर निकलने में सूझबूझ दिखाई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही फायर ब्रिगेड और थाना शंकरगढ़ पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
मार्ग पर यातायात बाधित रहा
चौकी प्रभारी एनटीपीसी प्रभाकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आग की लपटों के कारण कुछ देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया और आग बुझाने के बाद जली हुई कार को थाने भिजवाया गया।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- कार में अचानक इतनी तेज आग लगी कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। यह तो गनीमत रही कि कार सड़क के किनारे रुकी हुई थी, वरना आसपास के वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह की घटनाओं के लिए तत्काल बचाव सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की दूरी अधिक होने के कारण अक्सर देरी से राहत पहुंचती है। ग्रामीणों ने मांग की कि कपारी क्षेत्र में एक स्थायी फायर स्टेशन या राहत केंद्र की स्थापना की जाए ताकि ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई हो सके।
