बिहार में 6 सीटों पर जीत के बाद की आतिशबाजी, लोगों को मिठाई खिलाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बिहार में एनडीए गंठबंधन की जीत पर प्रयागराज में तो जश्न मना ही साथ ही एआईएमआईएम नेताओं ने भी प्रयागराज में जमकर जश्न मनाया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रयागराज महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के नेतृत्व में बिहार चुनाव में ऐतिहासिक 6 सीटों की जीत पर जमकर जश्न मनाया गया।
एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने पहले आतिशबाजी कर खुशी मनाई। इसके बाद लोगों को मिठाई बांटी। अध्यक्ष अफसर महमूद ने कहा कि एआईएमआईएमने बिहार में इतिहास रचा है। यह जनता की जीत है। जो लोग कहते थे कि एआईएमआईएम को एक भी सीट नहीं मिलेगी, यह जीत उनके मुंह पर तमाचा हैं।
