प्रयागराज के कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टॉल भी लगे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी स्थित बृजराज सिंह गर्ल्स पीजी कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने स्वयं छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी दिखाई दी।
छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया। दर्शकों ने तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने फुल्की, चाट, वडा पाव और चाय जैसे व्यंजनों के स्टॉल लगाए। उपस्थित लोगों ने इन स्टॉलों की सराहना की। कॉलेज प्रबंधक विजय सिंह ने छात्राओं की इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि इससे छात्राओं में आत्मनिर्भरता और आयोजन क्षमता का विकास होता है।
सांसद उज्जवल रमण सिंह ने अपने संबोधन में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर सांसद और कॉलेज प्रबंधक ने बसंत गैस सर्विस के 40 वर्ष पूरे होने पर केक काटा और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
