प्रवीण तिवारी के डीआईओएस बनने के बाद देवव्रत सिहं प्रभारी बीएसए के रूप में कर रहे थे काम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के प्राचार्य अनिल कुमार प्रयागराज के नए ठै। यानी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बने है। वह शनिवार को बीएसए कार्यलय में कार्यभार संभालेगे। दरअसल, यहां बीएसए रहे प्रवीण कुमार तिवारी के क्प्व्ै बनने के बाद यूपी बोर्ड के उप सचिव देवव्रत सिंह पटेल को प्रभारी बीएसए बनाया गया था।
अब अनिल कुमार बीएसए का चार्ज लेंगे। वह मूलतरू गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही हुई है। यह वर्ष - 2012 बैच के पीईएस है।
अनिल कुमार की पहली तैनाती यूपी बोर्ड मुख्यालय में उप सचिव, फरूर्खाबाद और औरैया में बीएसए, बेसिक शिक्षा परिषद में उप सचिव, कौशांबी मे डीआईओएस औरप्रभारी डायट प्राचार्य एवं प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के पद पर कार्य कर चुके हैं। नवनियुक्त बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षक- शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की समस्याओ का त्वरित निस्तारण करना प्राथमिकता होगी।
