प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में रामपुर ओवरब्रिज पर एक सड़क हादसे में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में दूसरा युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा करछना की ओर से जा रही रामपुर ओवरब्रिज और पुलिस चौकी रामपुर के बीच हुआ। डंपर की चपेट में आने से मृतक युवक का सिर कुचल गया।
up70gm4085 से गोरे खान पुत्र गुड्डू मिस्त्री (25) निवासी रामपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज तथा मोहम्मद गुलजार पुत्र गुलाम मुहम्मद उर्फ पाले उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज जो रामपुर से करछना जा रहे थे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिस कारण मोहम्मद गुलजार पुत्र गुलाम मुहम्मद उर्फ पाले की मौके पर मृत्यु हो गई तथा गोरे खान पुत्र गुड्डू मिस्त्री को उनके परिवार के लोग मौके से सेहर हॉस्पिटल रामपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज में भर्ती कर इलाज करवा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।

