प्रयागराज (राजेश सिंह)। करेली क्षेत्र के वार्ड नंबर 82 गौस नगर काजीपुर स्थित केयर ऐंन्ड क्योर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अस्पताल के निर्देशक डॉ अकमल एवं डॉक्टर सुमइया ने सभी आये अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि करेली क्षेत्र में केयर ऐंन्ड क्योर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल डॉक्टर अकमल एवं सभी सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। और अपेक्षा किया कि भारत की परंपरा नर सेवा नारायण सेवा की तरह यह हॉस्पिटल सफल साबित होगा। महापौर ने कहा कि हॉस्पिटल के शुभारंभ के मौके पर नगर निगम के सभी पार्षद एवं पदाधिकारीयों की उपस्थिति में यह हॉस्पिटल और डॉक्टर अकमल भावना साफ दिखाई दे रही है। डॉक्टर अकमल उनकी पत्नी सुमइया फारूकी मरीजों का उपचार निस्वार्थ भावना से करेंगे।डॉक्टर अकमल ने कहा की सरकारी हॉस्पिटल काल्विन में अपनी सेवा मरीज के प्रति देता आ रहा हूं। उनका दुख भी मैं सदैव बांट रहा हूं। मेरा उद्देश्य मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर है मेरी शुरू से ही मरीजों के प्रति सद्भावना बनी रहती है। हॉस्पिटल का उद्देश्य करेली क्षेत्र के गरीब कमजोर असहाय पीड़ित वर्गों के लिए है जो पैसे के अभाव से बड़े अस्पताल में अपना इलाज नहीं कर पाते है। समय से उपचार न मिल पाने के कारण मरीजों की जान नहीं चली जाती है। जो मरीज सिविल लाइंस बड़े अस्पताल में जाते हैं पैसा भी मनमानी तरीके से देते हैं वही कम खर्चे में उनका बेहतर इलाज हम करेंगे। करेली क्षेत्र के गौस नगर स्थित यह हॉस्पिटल गरीबों के लिए वरदान साबित होगा जहां कम पैसे में उन्हें सभी बीमारियों का उपचार एवं इलाज संभव होगा। डॉक्टर सुमइया फारूकी ने कहा कि महिलाओं के उपचार के लिए हम बेहतर स्वास्थ्य सेवा उन्हें प्रदान करेगी। उन्होंने महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य देने का वादा किया है। उद्घाटन के मौके पर डॉ महमूद, डॉक्टर वीसी सिंह सर्जन,डॉ एके त्रिपाठी, डॉक्टर जायसवाल, डॉक्टर मिर्जा फहीम बेग, डॉक्टर अनीस अंसारी, आजाद अहमद पार्षद, जिया उबैद, इरशाद उल्लाह वरिष्ठ कांग्रेस नेता, शेख जावेद पत्रकार, तनवीर अंसारी अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, अजय हेला अधिवक्ता, सुजीत कुमार कनौजिया, महेश बृज लता, अमित गुप्ता, हॉस्पिटल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
केयर एंन्ड क्योर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन
गुरुवार, नवंबर 06, 2025
0
