मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौहट में एक नवीन प्रसव केंद्र का उद्घाटन किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेजा के अधीक्षक डॉ. शमीम अख्तर ने इस केंद्र का शुभारंभ किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और गर्भवती महिलाओं को स्थानीय स्तर पर प्रसव सुविधा उपलब्ध कराना है।
डॉ. अख्तर ने बताया कि यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है, लेकिन शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस नवीन प्रसव केंद्र से क्षेत्रीय लोगों, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी, क्योंकि पहले प्रसव सुविधा न होने के कारण उन्हें दूर जाना पड़ता था।
इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं को अपने क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनका समय और धन दोनों बचेगा। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि ऐसे केंद्रों के खुलने से मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में समग्र स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रयागराज के मुख्य चिकित्साधिकारी (ब्डव्) डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने मेजा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने वहां की अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए थे। यह नवीन प्रसव केंद्र स्वास्थ्य विभाग की इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।