नई दिल्ली। राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में धांधली से कराए गए थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग और भाजपा की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरफ से हरियाणा में कथित वोट हेरफेर के आरोपों को चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बेबुनियाद करार दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस सूत्र के हवाले से कहा कि राज्य की मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई थी।
सूत्र ने सवाल उठाया, ‘‘अगर कई नामों के दोहराव से बचना था, तो संशोधन के दौरान कांग्रेस के बूथ-स्तरीय एजेंटों (बीएलए) ने कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई?’’ बता दें कि राजनीतिक दल मतदान प्रक्रिया की निगरानी और संभावित अनियमितताओं की पहचान के लिए बूथ-स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी नियुक्त करते हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में धांधली से कराए गए थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग और भाजपा की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी किए गए, जिनमें 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर, 93,174 अमान्य वोटर और 19.26 लाख बल्क वोटर शामिल थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े हजारों लोगों ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश, दोनों जगह मतदान किया।