Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘झंडा गाड़ दिया’, वर्ल्ड चौंपियन बनने के बाद अमोल मजूमदार ने दोहराया रोहित शर्मा वाला सेलिब्रेशन

sv news


नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 खिताब जीतने के बाद डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर रोहित शर्मा वाला सेलिब्रेशन दोहराया।

याद दिला दें कि 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने ब्रिजटाउन ग्राउंड पर भारत का झंडा गाड़ा था। अमोल मजूमदार ने डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर ऐसा ही किया।

मजूमदार भारत के महिला वनडे वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद भावुक नजर आए। उन्‍होंने इस जीत को ऐतिहासिक क्षण करार दिया, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य को पुनर्परिभाषित करेगा।

मेरे पास कहने के लिए शब्‍द नहीं हैं। बहुत गर्व हो रहा है। यह टीम इस पल की हकदार है। कड़ी मेहनत, विश्‍वास। इस टीम ने हर भारतीय को गर्व महसूस कराया है। हमने कभी शुरुआती झटकों को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। हमने ज्‍यादातर मैचों में दबदबा बनाया और बस बेहतर फिनिशिंग की जरुरत थी। एक बार हमने ऐसा किया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। -अमोल मजूमदार - भारतीय महिला हेड कोच

दो चीजों पर मजूमदार का ध्‍यान

अमोल मजूमदार ने बताया कि बतौर कोच उनका ध्‍यान फिटनेस और फील्डिंग पर काम करना था और वो टीम के इन क्षेत्रों में सुधार से खुश हैं। उन्‍होंने कहा, हमने ड्रेसिंग रूम में इस बारे में काफी बातचीत की। फाइनल में टीम की ऊर्जा ने दिखाया कि वो कितना आगे बढ़ चुकी है। मैं इससे ज्‍यादा और क्‍या मांग सकता हूं।

भारत की विशाल जीत

ध्‍यान दिला दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में सात विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्‍ड कप खिताब जीता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad