Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

12 स्थानों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

sv news

प्रयागराज, जनपद के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में कार्यवाही करते हुए कुल 12 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील कोरांव के ग्राम बभनपट्टीे में खाद गड्ढा की भूमि, ग्राम सैमहा में रास्ता की भूमि व ग्राम किहुनी खुर्द व कुरहरा में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुुर के ग्राम पहसी व चकरा अलीपुर में बंजर खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील बारा के ग्राम मनकवार, अमरेहा व हर्राे में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील मेजा के ग्राम हरदिहा में बंजर खाते की भूमि व ग्राम कुकुरकटवा में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील सोरांव के ग्राम गोहरी में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad