मेजा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेजा में शनिवार शाम को पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग की। इस दौरान बाइक चालकों को हेलमेट पहनने और कार सवारों को सीटबेल्ट लगाने की हिदायत दी गई। पुलिस ने एक बाइक पर तीन सवारी करने वालों पर भी कार्रवाई की।
मेजा थाने के उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ चौराहे पर वाहनों की जांच की। उन्होंने कई बाइक सवारों को रोका, जो बिना हेलमेट के थे या एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी गई।
उरुवा - मेजा वाली रोड पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां कार चालकों को रोककर सीटबेल्ट लगाने और अन्य यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया। चेकिंग के दौरान तीन सवारी करने वाले कई बाइक चालक इधर-उधर से निकलते देखे गए।
उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह चेकिंग अभियान यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की।
