मेजा, प्रयागराज (श्रीकांत यादव)। मेजाखास में बरगद मोड़ से बाबा बोलन नाथ धाम को जाने वाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षतिग्रस्त सड़क पर जगह-जगह नालियों का पानी बह रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है। रास्ते में छोटे-छोटे गड्ढे भी बन गए हैं, जिनमें अक्सर पानी भरा रहता है। पानी और गड्ढों के कारण सड़क पर लगातार फिसलन बनी रहती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह मार्ग बरगद मोड़ से बाबा बोलन नाथ धाम तक जाता है और मेजा-मांडा मुख्य सड़क से भी जुड़ता है। मांडा की ओर से आने वाले यात्री और श्रद्धालु इसी रास्ते से होकर बाजार की ओर भी आते हैं, जिससे इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है।
