Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पीडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई, कई संपत्तियां सील

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने मंगलवार को अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में जोन-05 और जोन-06 क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई अवैध रूप से किए जा रहे निर्माणों और नियमों की अनदेखी कर विकसित की जा रही प्लॉटिंग के खिलाफ थी।

जोन-06 के तहत धामापुर सोरांव क्षेत्र में कार्रवाई की गई। यहां राम खेलावन यादव द्वारा गुरु कृपा मैरिज हॉल के सामने किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया। पीडीए ने इस निर्माण के लिए पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन अनुपालन न होने पर यह सख्त कदम उठाया गया। इस दौरान जोन अधिकारी के साथ पीडीए प्रवर्तन टीम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, जोन-05 क्षेत्र में जोन अधिकारी के नेतृत्व में नई झूंसी में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। रमेश यादव, श्री लवकुश निषाद, मनोज निषाद और अन्य लोगों द्वारा वार्ड नंबर 50 के अंतर्गत लगभग तीन बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा, मौजा पूरे सूरदास लोहारा गली झूंसी, प्रयागराज में गुलाब बिंद, जितेंद्र यादव, आशा शुक्ला, सुमन उपाध्याय, जैनी यादव, अखिलेश, कमलेश, शुभम और महेंद्र पाल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माणों को भी सील किया गया।

पीडीए अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जोन अधिकारी, प्रवर्तन टीम, सुपरवाइजर और थाना पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।

जोनल अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में बिना स्वीकृति के कोई भी निर्माण या प्लॉटिंग नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की यह मुहिम शहर में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad