प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों से जुड़े 43 कार्यों की समीक्षा की। मेला प्राधिकरण सभागार में हुई इस बैठक में कई कार्यों में खामियां पाई गईं, जिस पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को गहनता से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (च्क्।) के सर्वाधिक कार्य थे। जब च्क्। के अभियंताओं ने खामियों वाले कार्यों को अपने स्तर पर समझाने का प्रयास किया, तो कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और च्क्। उपाध्यक्ष ऋषिराज ने उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने अभियंताओं को शांत कराते हुए सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
गौरतलब है कि महाकुंभ के इन कार्यों पर पूर्व कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने भी जांच बिठाई थी। उनके कार्यकाल तक यह जांच जारी रही, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी सुविधानुसार रिपोर्ट देनी शुरू कर दी थी। वर्तमान कमिश्नर ने मंगलवार को इन्हीं कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा में कमी पाए जाने पर कमिश्नर ने अधिकारियों को ठेकेदारों के माध्यम से कार्यों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। च्क्। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे इन कार्यों को नगर निगम को हस्तांतरित करें। सभी कमी वाले कार्यों की जांच और थर्ड पार्टी से समीक्षा कराने के आदेश दिए गए।
कमिश्नर ने लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ थ्प्त् दर्ज कराने, उनकी बैंक गारंटी जब्त करने और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के एक ठेकेदार द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान की पुनर्स्थापना में लापरवाही पर भी नाराजगी व्यक्त की गई और उसकी बैंक गारंटी जब्त करने को कहा गया।
बैठक में मेला प्रभारी ऋषिराज, नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन., मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद, उपमेला अधिकारी विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के बाद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अक्षय वट के दर्शन किए। उन्होंने अक्षय वाटिका, अक्षय वट, पातालपुरी और सरस्वती कूप के प्रेसिडेंशियल व्यू के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पातालपुरी के अंदर जाकर दर्शन-पूजन भी किया।
