प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के करेली के सी ब्लाक में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बेकाबू कार ने एक महिला समेत तीन लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई। अस्पताल ले जाने पर एक महिला की मौत हो गई। करेली पुलिस ने आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
शहर के करेली मुहल्ला के रहने वाले डाक्टर जुबैर की कार लेकर मंगलवार सुबह चालक शहबाज कहीं जाने के लिए निकला था। बी ब्लाक में वह पहुंचा था कि रफ्तार अधिक होने के कारण कार उससे अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार सड़क किनारे जा रहीं दो महिलाओं को टक्कर मारते हुए कार सड़क पर पलट गई। यह देखकर राहगीरों के साथ ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों घायल महिलाओं को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने 55 वर्षीय विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। विमला देवी करेली इलाके के ही रहने वाली थी। उसके पति का निधन हो चुका है। वह दूसरों के घर पर झाड़ू-पोंछा करने और खाना बनाने का काम करती थी। मंगलवार सुबह वह अपने घर से पैदल जा रही थी। रिद्धि सिद्धि मंदिर के आगे बढ़ने पर हादसा हुआ। उधर लोगों ने हादसा के बाद कार चालक शहबाज को पकड़ लिया। इसी बीच हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची करेली पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। मृतका के घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष करेली आशीष सिंह ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई।
