Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: गेस्ट हाउस में शादी समारोह में चोर ने उड़ाए 45 लाख के जेवरात व नकदी, मचा हड़कंप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के जार्जटाउन स्थित गेस्ट हाउस से करीब 45 लाख रुपये के जेवरात और नगदी चोरी होने से बिटिया की शादी में खलल पड़ गया इससे घरातियों के साथ ही बराती भी परेशान हो गए। मामले की तहरीर थाने में दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। बताया गया है कि रेलवे में इंजीनियर संजीव सिंह की बेटी की शादी जार्जटाउन क्षेत्र के पंखुड़ी गार्डन में थी। शादी में चोर भी शूट पहनकर बैठा हुआ था। नकदी और जेवरात से भरा बैग शीतल सिंह के हाथ में था। वह बैग को एक स्थान पर रखकर रिश्तेदारों से बातचीत करने लगे। इसी बीच वहां मौजूद चोर ने बैग गायब कर दिया। कुछ देर बाद चोरी का पता चला तो खलबली मच गई। बैग की खोजबीन शुरू हुई लेकिन नहीं मिला। खबर पाकर जार्जटाउन पुलिस भी पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से पता चला कि बैग चुराकर ले जाने वाला व्यक्ति भी शूट पहनकर आया था। फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शादी के दौरान कई गेस्ट हाउस में पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। करेली, सिविल लाइंस, धूमनगंज, कर्नलगंज में इस तरह की घटना हुई है। कुछ शादियों में तो नाबालिग लड़कों ने नकदी व जेवरात उड़ा दिए थे। चोरों ने सिविल लाइंस स्थित कान्हा श्याम होटल में एक न्यायमूर्ति के भतीजे की सगाई से भी हार समेत कई आभूषण गायब कर दिया था।

आप भी बरतें सावधानी

नकदी व जेवरात रखने की जिम्मेदारी भरोसेमंद व्यक्ति को दें। -विवाह के दौरान अपरिचित व्यक्ति के कहने पर कुछ न करें। -किसी को यह न बताएं कि उनके पास जेवरात या गहने हैं। -मंडप, स्टेज या किसी दूसरे स्थान पर गहने से भरा बैग न छोड़ें। -शादी में शामिल होने के लिए जाने पर मकान को सूना न छोड़ें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad