प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ के कार्यवाहक सपा जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की कर्नलगंज इलाके में संपत्ति कुर्क कर दी गई। प्रतापगढ़ पुलिस ने मुनादी कराने के बाद उसके प्लाट को कुर्क करके नोटिस बोर्ड लगा दिया है। पिछले एक माह से फरार चल रहे गुलशन यादव के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने इसे भगोड़ा घोषित कर रखा है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है।
