प्रयागराज (राजेश सिंह)। विकास खंड सैदाबाद अंतर्गत थाना उतराव समीप भिऊरा गांव स्थित चर्चित प्रतिष्ठित विद्यालय रेड ईगल पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर को ‘बाल दिवस’ के अवसर पर इन्वेस्टिचर सेरेमनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसीएफ अध्यक्ष अजय पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें मेहनत, अनुशासन और एकाग्रता का संदेश दिया तथा आगामी 7दृ8 वर्षों को उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर बताया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के योग्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया। हेड बॉय के रूप में मोहम्मद रजा (कक्षा 11 ।1), हेड गर्ल आंचल दुबे (11 ।2), डिसिप्लिन इंचार्ज तसनीम फातिमा, स्पोर्ट्स कैप्टन श्रेयांश यादव, सेक्रेटरी हर्षित पांडेय तथा प्रेसिडेंट अनमोल पांडेय को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। पदाधिकारियों को बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक सर्वेश पांडेय भावी प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख सैदाबाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा प्राप्त करने पर सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इधर बाल मेले में छात्रों ने विभिन्न स्टॉल लगाकर खेल, खानपान और रचनात्मक गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या त्रिपाठी सुमन श्रीकांत ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा छात्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं।वही उपस्थित विद्यालय प्रबंधिका रेनू पाण्डेय ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान की।
