प्रयागराज(राजेश सिंह)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय 13 से 16 नवम्बर 36वीं खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स के विशाल सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव सत्येन्द्र सिंह, अध्यक्ष के रुप में निषादराज वंशज डॉ बी के कश्यप, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र एवं विशिष्ट अतिथि रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री शरद गुप्त एवं विद्यालय के प्रबन्धक डॉ आनन्द कुमार श्रीवास्तव रहे। अतिथि परिचय एवं स्वागत की परम्परा में विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कराया।
मुख्य अतिथि सत्येन्द्र सिंह ने खेल प्रतियोगिता को मानव जीवन से सम्बन्ध बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद एवं योगासन की प्रमुख भूमिका होती है। उद्घाटन मंत्र पाठ विद्यालय के आचार्य सरोज दुबे ने कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामूहिक नृत्य लोक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
हेमचन्द्र ने कहा कि खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए केवल भौतिक प्रशिक्षण ही पर्याप्त नहीं है। डा बी के कश्यप ने कहा कि विद्या भारती शिक्षण संस्थान आज पूरे देश में विभिन्न क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। विद्यालय के प्रबन्धक डॉ आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी, अंशिका एवं अनन्या सिंह ने किया। कार्यक्रम में शेषधर द्विवेदी, जगदीश सिंह, सुमंत पाण्डेय, च्यवन भार्गव समेत देशभर के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
