लखनऊ। 28 नवंबर (शुक्रवार) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिन राजधानी में रहेंगी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रपति मोहनलालगंज स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम और वृंदावन कॉलोनी डिफेंस एक्सप्रो मैदान में आयोजित जंबूरी के समापन समारोह में जाएंगी।
इसके चलते विभिन्न इलाकों में डायवर्जन व्यवस्था लागू की जा रही है। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें। ट्रैफिक से संबंधित समस्या आने पर कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
अमौसी एयरपोर्ट
अमौसी एयरपोर्ट वीआइपी मोड़ से एयरपोर्ट के अन्दर नहीं जा सकेंगे, बल्कि अमौसी कमर्शियल मोड़ से बाएं होकर जा सकेंगे।
शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड तिराहे से शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर/ पुरानी चुंगी तिराहा/ पिकेडली तिराहा/ बाराबिरवा चौराहा या जुनाबगंज मोड़ होकर जा सकेंगे।
