पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर झांसी जनपद में पुरुष वर्ग की तथा चित्रकूट जनपद में महिला वर्ग की प्रदेश स्तरीय सीनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 नवंबर 2025 तक झांसी जनपद में तथा प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 25 नवंबर 2025 तक चित्रकूट जनपद में किया जा रहा है। जिसमें प्रयागराज मंडल की वॉलीबाल टीम प्रतिभाग करेंगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रयागराज मंडल की सीनियर महिला वॉलीबाल टीम का जिला स्तर पर ट्रायल 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज के वॉलीबाल ग्राउंड पर किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित महिला खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय ट्रायल उसी दिन दोपहर 3 बजे स्टेडियम ग्राउंड पर संपन्न होगा। वहीं पुरुष वर्ग का मंडल स्तरीय वॉलीबाल ट्रायल दोपहर 2 बजे से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने वाले सभी महिला खिलाड़ी अपने मूल व फ़ोटो कॉपी आधार कार्ड के साथ प्रतिभाग करेंगे। वहीं मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने वाले महिला व पुरुष खिलाड़ियों को अपने जिले के क्रीड़ाधिकारी द्वारा प्रमाणित लेटर को साथ में अनिवार्य रूप से लाना होगा। श्री शुक्ल ने जनपद के महिला खिलाड़ियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शनिवार 15 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे तक मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज के वॉलीबाल ग्राउंड पर आयोजित चयन ट्रायल में भाग ले और वहां पहुँचकर स्टेडियम प्रशिक्षक आशीष यादव या मुकेश शुक्ला मो. 9793505154,, 9415427158 को रिपोर्ट करें।

