प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर मेजा थाना क्षेत्र के गड़ेवरा क्षेत्र में ममोली गांव के चरवाहे पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। घटना 21 नवंबर की है, जब महेंद्र पाल पुत्र रामगोपाल भेड़-बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही शीतला प्रसाद यादव पुत्र पारसनाथ, मनोज कुमार यादव, मुनिराज यादव और लवकुश यादव (सभी निवासी ममोली) ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में महेंद्र पाल गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर उनकी जान बच सकी। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद थाने पहुंचाया गया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है, जिससे परिवार दहशत में है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।
