प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतीक के चकिया वाले खंडहर कार्यालय के सामने सड़क के दोनों तरफ पुलिस देख कर लोग काफी डरे रहें आसपास के लोगो क़ो लगा क़ी कही अतीक क़ी पत्नी शाइस्ता परवीन या बम्बाज़ गुड्डू मुस्लिम क़ी कोई खबर पर तो पुलिस रेड नही कर रही हो, हालांकि खुलदाबाद इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह नें साफ किया क़ी इस तरह का कोई इनपुट नही हैं, बल्कि ये चेकिंग इलाके मे बराबर क़ी जाती हैं ताकि आम नागरिकों मे सुरक्षा क़ी भावना बनी रहें. और कोई अराजकता न हो
